Shri Bala Ji Mandir की स्थापना वर्ष 1967 में
अत्यंत श्रद्धा और समर्पण के साथ स्वर्गीय श्री कृष्ण बल्लभ सिंह जी द्वारा
की गई थी। यह मंदिर गांव करमडीह के लोगों की आस्था, विश्वास और धार्मिक परंपराओं
का प्रतीक बन चुका है। समय के साथ मंदिर का स्वरूप विस्तृत होता गया, और यह स्थान
एक आध्यात्मिक ऊर्जा केंद्र बन गया।
वर्ष 2024 में, मंदिर को एक संगठित स्वरूप देने के उद्देश्य से श्री
चंदन कुमार सिंह जी ने इसका विधिवत पंजीकरण करवाकर 'Shri Bala Ji Sewa
Samiti Trust' के रूप में स्थापित किया, ताकि धार्मिक कार्यों के साथ-साथ
समाजसेवा को भी संरचित रूप में आगे बढ़ाया जा सके।